Updated: Mar, 28 2020

 

अध्याय 3

वचन-पत्रों, विनिमय-पत्रों और चैक के पक्षकार

 

26. वचन-पत्र, आदि रचने आदि के लिए सामर्थ्य -- ऐसा हर व्यक्ति, जो उस विधि के अनुसार, जिसके वह अध्यधीन है, संविदा करने के लिए समर्थ है, वचन-पत्र, विनिमय-पत्र, या चैक की रचना, लेखन, प्रतिग्रहण, पृष्ठांकन, परिदान और परक्रामण करके अपने को आबद्ध कर सकेगा और आबद्ध हो सकेगा ।

अप्राप्तवय -- अप्राप्तवय ऐसी लिखत का लेखन, पृष्ठांकन, परिदान और परक्रामण ऐसे कर सकेगा कि स्वयं उसके सिवाय सब पक्षकार आबद्ध हो जाएं ।

     एतस्मिन अन्तर्विष्ट कोई भी बात किसी निगम को इस बात के लिए सशक्त करने वाली न समझी जाएगी कि वह ऐसी दशाओं के सिवाय, जिनमें वह तत्समय प्रवृत्त विधि के अधीन ऐसा करने के लिए सशक्त हो ऐसी लिखतों का लेखन, पृष्ठांकन या प्रतिग्रहण कर सके ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

CHAPTER III

PARTIES TO NOTES, BILLS AND CHEQUES

 

26. Capacity to make, etc., promissory notes, etc. — Every person capable of contracting, according to the law to which he is subject, may bind himself and be bound by the making, drawing, acceptance, indorsement, delivery and negotiation of a promissory note, bill of exchange or cheque.

Minor - A minor may draw, indorse, deliver and negotiate such instruments so as to bind all parties except himself.

     Nothing herein contained shall be deemed to empower a corporation to make, indorse or accept such instruments except in cases in which, under the law for the time being in force, they are so empowered.

For Latest Judgments Please Click Here