No: 294 Dated: Oct, 09 2024

संस्कृति विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 05-05-0008-2023-छब्बीस- 1, दिनांक 26 फरवरी 2024 का प्रकाशन राजपत्र (असाधारण) में किया गया, उक्त अधिसूचना की अनुसूची-2 में दर्शित तृतीय श्रेणी, सहायक व्याख्याता का बहरे और कम सुनने वाले की श्रेणी हेतु चिन्हांकित 01 पद को लोको मोटर डिसेब्लिटी की श्रेणी में परिवर्तित करने की समिति सहमति प्रदान