No: 579/आर-2036896/2024/ब-1/चार Dated: May, 17 2024

वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट भाषण हेतु सामग्री का प्रदाय

संदर्भ:- वित्त विभाग का पत्र क्रमांक 544/815/2011/ब-1 दिनांक 09/05/2024

विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024 2025 के बजट अनुमान तैयारी किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इस पत्र के परिशिष्ट - 10 अनुसार, माननीय भारसाधक मंत्री जी के बजट भाषण हेतु वित्त विभाग में सामग्री प्राप्त होने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गयी है।

अतएव बजट भाषण हेतु आवश्यक जानकारी (हार्डकॉपी व मंगल फॉन्ट में सॉफ्ट कॉपी) वित्त विभाग को ईमेल आईडी ashi.nandanwar@mp.gov.in पर समय-सीमा के भीतर प्रेषित कराने का अनुरोध है बजट भाषण हेतु सामग्री तैयार करते समय निम्नांकित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जावे:-

1. पूर्व वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष अब तक में विभाग के कुल बजट प्रावधान के विरुध्द व्यय विभाग में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के लक्ष्य व उपलब्धि।

2. पर्यावरण, जल प्रबंधन व संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, जन स्वास्थ्य औद्योगिक विकास आदि कार्यों में अर्जित विशेष उपलब्धि / नवाचार, राजस्व वृध्दि के लिये किये गये उपाय तथा आम जन के जीवन को उन्नत करने के लिये विभाग द्वारा किये गये प्रयासों का विवरण।

3. हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या तथा लाभ विववरण |

4. विभाग द्वारा पूर्व वित्तीय वर्षों व वर्तमान वर्ष में अब तक रोजगार सृजन के लिये किये गये प्रयासों का तथ्यात्मक विवरण एवं शासकीय नियुक्तियों की वेतनमान, पदवार, श्रेणीवार संख्या व कुल संख्या का विववरण |

5. अनूसूचित जाति, जनजाति, विमुक्त घुमन्तु और अर्ध घुमन्तु जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण हेतु उठाये गये कदम तथा प्रगति से संबंधित विवरण ।

6. विकसित भारत @ 2047 हेतु किये जा रहे प्रयास तथा वित्तीय वर्ष 2024 2025 में तत्संबंधी बजट प्रावधान पर टिप्पणी।

7. नवीन योजनाओं के संबंध में संक्षिप्त व तथ्यात्मक विवरण |

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular