वर्ष 2020-21 के लिये बजट आवंटन के विरूद्ध तिमाही व्यय सीमा का पुनर्निधारण
No: 36/04-04697/वित्त/ब-4/2020 Dated: May, 11 2020
वित्त निर्देश-10/2020
छत्तीसगढ़ शासन
वित्त विभाग
:: मंत्रालय ::
महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर
क्रमांक 36/04-04697/वित्त/ब-4/2020 | नवा रायपुर, अटल नगर 11 मई 2020 |
प्रति,
1. समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव
छत्तीसगढ़ शासन
मंत्रालय, अटल नगर
2. अध्यक्ष, राजस्व मण्डल बिलासपुर
3. समस्त विभागाध्यक्ष छत्तीसगढ़
विषयः- वर्ष 2020-21 के लिये बजट आवंटन के विरूद्ध तिमाही व्यय सीमा का पुनर्निधारण
संदर्भ:- बजट निर्देश कमांक 2133/04-04697/वित्त/ब-4/2020 दिनांक 31.03.2020
---0---
वित्त विभाग के संदर्भित निर्देश द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये जारी बजट आवंटन संसूचना के पैरा क्रमांक 1.2 में त्रैमासिक व्यय की सीमाएं निर्धारित की गयी हैं। कोविड-19 तथा सामान्य आर्थिक मंदी से राज्य की राजस्व प्राप्तियों में कमी आयी है। वर्तमान परिदृश्य में आर्थिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन में लगने वाले समय एवं सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष के दौरान राजस्व प्राप्तियों में संभावित कमी को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये तिमाही व्यय की सीमाओं का पुनर्निधारण निम्नानुसार किया जाता है :
(अमिताभ जैन)
अपर मुख्य सचिव