प्रशासन और संसद सदस्यों एवं राज्य विधायिकाओं के बीच सरकारी कामकाज हेतु उचित प्रकिया का पालन करने के संबंध में
No: एफ 10-4/2015/1/5 Dated: Apr, 29 2020
छत्तीसगढ़ शारान
सामान्य प्रशासन विभाग
:: मंत्रालय ::
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-492002
क्रमांक एफ 10-4/2015/1/5 | नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक मार्च, 2020 |
प्रति,
समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/ विशेष सचिव (स्व.प्रभार),
छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर
अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, बिलासपुर
समस्त विभागाध्यक्ष, छत्तीसगढ़
समस्त संभागायुक्त, छत्तीसगढ़
समस्त कलेक्टर, छत्तीसगढ़
समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत,
छत्तीसगढ़।
विषय :- प्रशासन और संसद सदस्यों एवं राज्य विधायिकाओं के बीच सरकारी कामकाज हेतु उचित प्रकिया का पालन करने के संबंध में ।
संदर्भ : भारत सरकार, कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग,स्थापना शाखा नई दिल्ली का ज्ञापन क्रमांक F.No. 11013/4/2018-Estt.A-III Dated 10.02.2020
---00---
विषयांतर्गत संदर्भित ज्ञापन की छायाप्रति संलग्न कर लेख है कि माननीय संसद सदस्यों के साथ अपेक्षित प्रोटोकॉल मापदंडो का पूर्ण अनुपालन सिद्धांत एवं व्यवहार में लाना सुनिश्चित कियाजाए।
सहपत्रः--उपरोक्तानुसार ।
(डी.डी सिंह)
सचिव
छत्तीसगढ़ शासन
सामान्य प्रशासन विभाग