विपत्र पारित करने की व्यवस्था के सम्बंध में
No: 25 Dated: Mar, 25 2020
डॉ. एस. सिद्धार्थ, भा.प्र.से.
प्रधान सचिव
वित्त विभाग
बिहार सरकार
सेवा में,
सभी कोषागार पदाधिकारी, बिहार।
विषय :- विपत्र पारित करने की व्यवस्था के संबंध में।
दिनांक-25.03.2020 को Treasury Inbox में विभिन्न प्रकार के विपत्र प्राप्त हुए है। अत: वर्तमान व्यवस्था के आलोक में कंवल निम्नलिखित विपत्र पारित किय जाएँगे।
(i) Covid-19 से संबंधित सभी प्रकार के विपत्र।
(ii) 'विधि व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी विपत्र।
(iii) वंतन विपत्र।
(iv) राज्य सरकार द्वारा Covid-19 से संबंधित विभिन्न घोषणाओं से संबंधित विपत्र (अनुलग्नक-जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी दिनांक: 22.03.2020 एवं 23. 03.2020 का प्रेस विज्ञप्ति)।
इसके अतिरिक्त कोषागार द्वारा कोई विपत्र पारित नहीं किया जायेगा। कंडिका 1 एवं 2 को छोडकर अन्य किसी विपत्र के मामले में राशि PL/PD Account में हस्तांतरित नहीं की जायगी। अन्य लंबित विपत्रों के संबंध में आगामी दिनों में अलग से निर्देश दिये जायेंगे। अनुलग्नक:-यथोक्त।
विश्वासभाजन
(डॉ० एस० सिद्धार्थ)