No: 237/आर 403/चार/बी-1/2020 Dated: Jun, 02 2020

मध्यप्रदेश शासन

वित्त विभाग,

मंत्रालय

कमॉक 237/आर.403/चार/ब-1/2020  भोपाल दिनांक 02 मई 2020 

 

प्रति, 

      अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव,

      मध्यप्रदेश शासन,

      शासन के समस्त विभाग,

      मंत्रालय भोपाल । 

      2.समस्त विभागाध्यक्ष 

      मध्यप्रदेश । 

विषय : वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान की तैयारी के संबंध में ।

000

वित्त विभाग द्वारा सभी विभागों से चर्चा उपरांत वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान की तैयारी फरवरी 2020 में की गई थी । कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों के कारण राज्य शासन की राजस्व प्राप्तियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । राज्य शासन की प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व प्राप्ति में वृद्धि तथा व्यय के युक्तियुक्तकरण किया जाना आवश्यक है । वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्य बजट की तैयारी पुनः प्रारंभ कर दी गई हैं अतः निम्नानुसार प्रस्ताव 05 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से वित्त विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध है: 

(i) यदि भारत सरकार से किसी नवीन योजना में राशि राज्य शासन को प्राप्त हो गई हो 

(ii)  अथवा प्राप्त होने की संभावना हो । नवीन मद खोले जाने के संबंध में – औचित्य तथा वित्त पोषण की जानकारी सहित ।

Full Document

Recent Circular