सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(b) के अंतर्गत लोक प्राधिकारियों के दायित्वों के मैन्यूअल का क्रियान्वयन के संबंध में
No: एफ 11–37/2005/सूअप्र/1-9/11082 Dated: Dec, 23 2022
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(b) के अंतर्गत लोक प्राधिकारियों के दायित्वों के मैन्यूअल का क्रियान्वयन के संबंध में
संदर्भ:- विभागीय समसंख्यक पत्र दिनांक 17.12.2019 29.01.2020, 27.09.2021 एवं 14.01.2022
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्रों का कृपया अवलोकन करें, जिनके द्वारा भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का पत्र कमांक 1/6/2011 - आई. आर. दिनांक 07 नवम्बर, 2019 (DOPT की (छाया प्रति संलग्न) कर निर्देशित किया गया था । कि उक्त पत्र में उल्लेखित निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (1)(b) के अंतर्गत समय-समय पर 25 बिन्दुओं के लोक प्राधिकारियों के दायित्वों के मैन्युअल का क्रियान्वयन कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये हेतु निर्देशि किया गया था । किन्तु आपके द्वारा आज दिनांक तक क गई कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया है ।
2. अतः पुनः निर्देशानुसार अनुरोध है कि उक्त पत्र में उल्लेखित निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (1)(b) के अंतर्गत 25 बिन्दुओं के लोक प्राधिकारियों के दायित्वों के मैन्युअल के क्रियान्वयन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुये इस विभाग को पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर पूर्ण कार्यवाही करवाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को अवगत करवाने का कष्ट करें।