सूचना का अधिकार पोर्टल के क्रियान्वयन के संबंध में
No: एफ-11-154/2019/सूअप्र/1-9/771 Dated: Sep, 12 2022
सूचना का अधिकार पोर्टल के क्रियान्वयन के संबंध में
संदर्भ:- इस विभाग का समसंख्यक पत्र दिनांक 27.10.2021
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का कृपया अवलोकन करें, जिसके परिपालन में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत आवेदकों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जाने हेतु मंत्रालय स्थित शासन के प्रशासकीय विभाग (पशुपालन एवं डेयरी योजना, आर्थिकी सांख्यिकी, पर्यटन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण एवं लोक परिसम्पत्ति विभागों को छोड़कर) अन्य समस्त विभाग ई- सर्विस पोर्टल (http://services.mp.gov.in) पर ऑनलाईन हो चुके है। शेष रहे प्रशासकीय विभाग एवं राज्य शासन के सभी कार्यलयों को इस व्यवस्था में सम्मिलित किया जाना है। (संदर्भित पत्र की छायाप्रति संलग्न)
2. अतः शासन के समस्त प्रशासकीय विभागों को निर्देशित किया जाता है कि, प्रशासकीय विभागों के अधीन राज्य शासन के सभी कार्यलयों को 15 दिवस में ई-सर्विस पोर्टल (http://services.mp.gov.in) पर ऑनबोर्ड/ऑनलाईन कराने की कार्यवाही से सामान्य प्रशासन विभाग (सूअप्र) को अवगत कराने का कष्ट करें ।
3. ऑनबोर्ड / ऑनलाईन निर्दिष्ट यूजर बनाए जाने में यदि किसी प्रकार की कठिनाई होने पर आप विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन की इकाई मैप आईटी में इस कार्य हेतु पदस्थ श्री विनय पाण्डेय मोबाईल नम्बर 9425180624, श्री शिशिर मोबाईल नम्बर 9907360751 एवं श्री फेंक मोबाईल नम्बर 9407457130 से दूरभाष पर सम्पर्क कर ई-सर्विस पोर्टल (http://services.mp.gov.in) पर ऑनबोर्ड / ऑनलाईन निर्दिष्ट यूजर बनाए जाने के लिये समाधान करा सकते हैं।