ई-ऑफिस Application के माध्यम से भौतिक फाईल मैनेजमेंट (ट्रैकिंग) सिस्टम को लागू किये जाने के संबंध में
No: एफ 11-04/2022/01/09 Dated: Mar, 28 2022
ई-ऑफिस Application के माध्यम से भौतिक फाईल मैनेजमेंट (ट्रैकिंग) सिस्टम को लागू किये जाने के संबंध में
संदर्भ- विभागीय समसंख्यक ज्ञाप दिनांक 07/03/2022
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का कृपया अवलोकन करें। जिसके द्वारा मंत्रालय में प्रचलित भौतिक नस्तियों के मूव्हमेंट की स्थिति ज्ञात करने हेतु ई-ऑफिस application के माध्यम से भौतिक फाईल मैनेजमेंट (ट्रैकिंग) सिष्टम को लागू किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
भौतिक फाईल मैनेजमेंट (ट्रेकिंग) सिस्टम को लागू करने के लिये आपके विभागीय मंत्री एवं उप सचिव से उच्च स्तर के सभी अधिकारियों के ई-ऑफिस अकाउंट का Delegation अधिकारी के पर्सनल स्टाफ को दिये जाने हेतु इस पत्र के साथ संलग्न "e-Office Account Delegation Form" को भर कर कक्ष क्रमांक-4, वल्लभ भवन-1 स्थित ई-ऑफिस पी.एम.यू. टीम को जमा किया जाना है। (अधिक जानकारी के लिए एनआईसी हेल्पलाईन नo 0755-251-2423 पर संपर्क कर सकते हैं।
कृपया उपरोक्तानुसार कार्यवाही यथाशीघ्र निश्चित करने का कष्ट करें।