सरकारी वाहन चालकों के लिये वर्दी (ड्रेस कोड) आसमानी रंग का सफारी सूट निर्धारित किये जाने के सम्बंध में
No: 3एम०-2-5-(भत्ता)-12/1999-1727/वि० Dated: Mar, 05 2020
बिहार सरकार
वित्त विभाग।
प्रेषक,
राहुल सिंह, सचिव (व्यय)।
सेवा में,
सभी अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव, सचिव,
सभी विभागाध्यक्ष/ सभी प्रमंडलीय आयुक्त,
सभी जिला पदाधिकारी, बिहार।
विषय :- सरकारी वाहन चालकों के लिए वर्दी (ईस कोड) आसमानी रंग का सफारी सूट निर्धारित किये जाने के संबंध में।
महाशय,
वित्त विभागीय पत्रांक-73.31, दिनांक-05/10/2007 के द्वारा सरकारी वाहन चालकों को आसमानी रंग का सफारी सूट आपूर्ति किये जाने का प्रावधान विहित था।
2. सप्तम केन्द्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप केन्द्रीय प्रास्थिति से समकक्षता स्थापित करने एवं वर्दी की उपलब्धता को सुगम बनाने के उद्देश्य से वी (पोशाक/ जूता) आपूर्ति की प्रचलित व्यवस्था को समाप्त करते हुए जित्त विभागीय संकल्प सं०-1172, दिनांक-15/02/2013 के द्वारा राज्य के चालक एवं परिचारी संवर्ग के कर्मियों के लिए बर्दी भत्ता (धुलाई भत्ता सहित) के रूप में ₹5,000/-(पाँच हजार रूपये मात्र) प्रतिवर्ष अनुमान्य किया गया है तथा बर्दी की एकरूपता बनाये रखने के लिए वित्त विभागीय परिपत्र सं.-6807, दिनांक-20/08/2019 के द्वारा चालक एवं परिचारी संवर्ग के कर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन बी टेरीकॉटन का उजला शर्ट एवं स्लेटी (ये) रंग का पैट तथा शीतकालीन सर्दी नीला रंग का ऊनी कोट/स्वेटर एवं नीला रंग का ऊनी पैंट निर्धारित किया गया है।
3. सरकारी वाहन चालकों के लिए पूर्व से निर्धारित वर्दी आसमानी रंग का सफारी सूट उनके कार्य प्रकृति के अनुकूल होने के कारण चालक संघ द्वारा उसे यथावत रखने का अनुरोध किया गया है।
4. सम्यक विचारोपरांत राज्य के सरकारी वाहन चालकों के लिए पूर्व से निर्धारित बर्दी (ड्रेस कोड) आसमानी रंग का सफारी सूट यथावत रखे जाने का निर्णय लिया जाता है। वित्त विभागीय संकल्प संख्या-1172, दिनांक-15/02/2018 के आलोक में वर्दी भत्ता अनुमान्य होगा। वित्त विभागीय परिपत्र सं०-6807, दिनांक-20/08/2019 इस हद तक संशोधित समझा जायेगा।
विश्वासभाजन
(राहुल सिंह)
सचिव (व्यय)।