केन्द्र प्रवर्तित योजनााओंं से वेतन आहरण की सकल राशि को SNA खाते से सुसंगत लोक लेखा शीर्ष (8449-00-120-संबंधित केन्द्र प्रवर्तित योजना) में प्रतिपूर्ति कराये जाने एवं प्रपितूपर्ति उपरांत पुर्नप्रााप्ति हेतु आदेश जारी जाने किये जाने के संबंध में
No: 379/आर-915/2020/ब-1/चार Dated: Mar, 11 2024
केन्द्र प्रवर्तित योजनााओंं से वेतन आहरण की सकल राशि को SNA खाते से सुसंगत लोक लेखा शीर्ष (8449-00-120-संबंधित केन्द्र प्रवर्तित योजना) में प्रतिपूर्ति कराये जाने एवं प्रपितूपर्ति उपरांत पुर्नप्रााप्ति हेतु आदेश जारी जाने किये जाने के संबंध में
संदर्भ:- इस विभाग का पत्र क्रमांक 422/आर- 915/2020/ब-1/चार, भोपाल दिनांक 21/03/2023
उपरोक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से पूर्व में जारी विस्तृत दिशा-निर्देश अनुसार विभागों द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत वेतन मद में किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति की राशि एसएनए खातों से लोक लेखा शीर्ष 8449-00-120- संबंधित केन्द्र प्रवर्तित योजना क्रमांक में जमा की जा रही है।
2. विचारोपरांत निर्णय लिया गया है कि संबंधित लोक लेखा शीर्ष में जमा की गयी राशि की पुनर्प्राप्ति (व्यय बजट शीर्ष में) हेतु आवश्यक स्वीकृति आदेश संबंधित प्रशासकीय विभाग द्वारा जारी कर आदेश की प्रति, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) - प्रथम म.प्र. ग्वालियर एवं इस विभाग को प्रेषित की जाये ।
3. अतः आपके विभाग अंतर्गत आने वाले केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं (जिनमें वेतन संबंधी सेगमेंट शामिल) के लिये एस.एन. ए. खाते से प्रतिपूर्ति एवं पुनर्प्राप्ति (लोक लेखा शीर्ष 8449-00-120 - संबंधित केन्द्र प्रवर्तित योजना क्रमांक से व्यय बजट शीर्ष में आवधिक समायोजन) की कार्यवाही समय-सीमा में किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध है।