No: एफ 11-40/2014/1/9 Dated: May, 21 2024

गुमनाम तथा अधारहीन शिकायतों के समुचित निराकरण के संबंध में

संदर्भ:- इस विभाग का परिपत्र क्रमांक एफ 11-14/2007/एक/9 दिनांक 25.04.2007

उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित परिपत्र (संलग्न) का कृपया अवलोकन करने का कष्ट करें जिसकी कंडिका 3 में यह निर्देश हैं कि यदि गुमनाम शिकायत प्राप्त होती है, तो नस्तीबध्द किया जाए तथा कंडिका 6 में यह उल्लेखित है कि यदि आवश्यक हो तो जांच के दौरान शिकायत करने वाले व्यक्ति को अन्य विवरण / तथ्य हेतु बुलाया जा सकता है। यदि पत्राचार के दौरान यह पाया जाता है कि फर्जी नाम/पते से शिकायत की गई है अथवा संबंधित व्यक्ति द्वारा यह सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है व उनके नाम से किसी व्यक्ति ने झूठी शिकायत की है तो ऐसी शिकायतों को भी नस्तीबद्ध किया जाएगा। शासन की मंशा है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये। अतः पुनः उपरोक्त निर्देशों के पालन हेतु अनुरोध है।

Recent Circular