No: 01/2020 Dated: Apr, 17 2020

बिहार सरकार

वित्त विभाग

कार्यालय आदेश

सं०सं०- प्र०स०को०-01/2020

     भारत सरकार की अद्यतन मार्गदर्शिका दिनांक-15.04.2020 की कंडिका-19(ii) द्वारा 20.04.2020 के प्रभाग से कार्यालय खोलने हेतु प्रावधान किए गए हैं। इसके आलोक में निम्नवत् निर्देश दिए जाते हैं :

i. वित्त विभाग के सभी प्रशाखा एवं कोषांग दिनांक 20.04.2020 के प्रभाव से खुले रहेंगे।

ii. वर्ग-'क' एवं 'ख' के सरकारी सेवक नियमित तौर पर प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे। वर्ग-'ग' अन्य न्यून वर्ग तथा संविदा कर्मी के 33% कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे।

iii. प्रशाखाओं / कोषांगों में पदस्थापित सहायकों/आशुलिपिक संवर्ग के कर्मियों / निम्न वर्गीय एवं उच्च वर्गीय लिपिक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों/संविदा नियोजित कर्मियों/कार्यालय परिचारी के संबंध में संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी / प्रभारी पदाधिकारी द्वारा आन्तरिक व्यवस्था के तहत् रोस्टर का निर्धारण किया जायेगा।

iv. सभी पदाधिकारी/सरकारी सेवकों को कोविड-19 के प्रबंधन संबंधी राष्ट्रीय मार्गदर्शिका तथा कार्यालयों में सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए निर्धारित SOP का अक्षरशः पालन करना होगा।

(सुनील कुमार यादव)
सरकार के संयुक्त सचिव

Full Document

Recent Circular