CFMS में Auto Surrender से प्राप्त Report का मिलान करने के सम्बंध में
No: 07/2015 Dated: Mar, 31 2020
बिहार सरकार
वित्त विभाग
प्रेषक,
राहुल सिंह,
सचिव(व्यय) ।
सेवा में,
अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव/सचिव,
सभी विभाग, बिहार, पटना ।
विषय :- CFMS में Auto Surrender से प्राप्त Report का मिलान करने के संबंध में ।
प्रसंग :- वित्त विभागीय पत्रांक-2137 दिनांक-20.03.2020|
महाशय,
उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक वित्त विभागीय पत्र के कंडिका-4 में स्पष्ट किया गया है कि CFMS प्रणाली में दिनांक-31.03.2020 को 12:00 बजे रात्रि में अवशेष बजट की राशि का स्वतः Surrender हो जाएगा | CFMS में उक्त Auto Surrender प्रक्रिया के तहत प्रत्यर्पित की गयी राशि का Report देखा जा सकता है । सभी विभागों से अपेक्षा है कि वह Auto Surrender से संबंधित प्रतिवेदन का परीक्षण अपने स्तर से कर लेंगे एवं यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि या विसंगति पायी जाती है तो अविलंब इसे वित्त विभाग के संज्ञान में लाया जाय ।
विश्वासभाजन,
(राहुल सिंह)
सचिव(व्यय) ।