No: एफ 19-61/2021/1-4 Dated: Nov, 25 2022

मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत स्‍वीकृति पत्रों के वितरण बाबत्

संदर्भ:- इस विभाग का समसंख्यक पत्र दिनाकं 05/09/22, 14/09/22, 22/09/22, एवं 27/09/22 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अतंर्गत संभागवार स्तर पर विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र / आदेश प्रदान किया जाना है। 

संभागवार स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम निम्नानुसार होगें :- 

1. प्रत्येक संभागवार स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान. मुख्यमंत्री जी होगें । 

  2. प्रत्येक संभाग के कार्यक्रम की तिथि पृथक से सूचित किया जायेगा । 

  3. प्रत्येक संभाग स्तर के कार्यक्रम में संबंधित संभाग के समस्त जिलों से लगभग कुल 2000/- (दो हजार ) पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र / आदेश प्रदान किये जायेंगे। 

  4. नियत दिनांक को उस संभाग के प्रत्येक जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरों में वार्ड अथवा वार्ड समूह स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वीकृति पत्र / आदेश वितरित किये जायेंगे। 

  5. संभागवार स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का वेबकास्ट जिला स्तरीय कार्यक्रमों में किया जाएगा.

2. ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु जिला कलेक्टर द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री जी के परामर्श से मुख्य अतिथि का चयन किया जायेगा ।

3. वितरित किये जाने वाले स्वीकृति पत्र / आदेश की प्रति मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा तैयार फोल्डर में रखकर दिया जाना है। फोल्डर जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा । 

4. संभागस्तर पर कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अतंर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र / आदेश प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर कार्यक्रम में वितरित किया जाएगा।

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular