दिनांक 25 मई को प्रतिवर्ष "झीरम श्रद्धान्जलि दिवस" के रूप में मनाए जाने बाबत्
No: 994/R 1156/2020/1/5 Dated: May, 23 2020
छत्तीसगढ़ शासन
सामान्य प्रशासन विभाग
::मंत्रालयःः
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-492002
क्रमांक 994/आर 1156/2020/1/5 | नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक23 मई, 2020 |
प्रति,
शासन के समस्त विभाग,
अध्यक्ष, राजस्व मंडल, छ0ग0 बिलासपुर,
समस्त विभागाध्यक्ष,
समस्त संभागायुक्त,
समस्त कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी,
छत्तीसगढ़ |
विषयः- दिनांक 25 मई को प्रतिवर्ष "झीरम श्रद्धान्जलि दिवस" के रूप में मनाए जाने बाबत् ।
___00___
राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों मे नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष "झीरम श्रद्धान्जलि दिवस" के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
2/ अतः उक्त निर्णय के परिप्रेक्ष्य में अनुरोध है कि दिनांक 25 मई को प्रतिवर्ष सभी शासकीय/अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया जावें तथा यह शपथ लें कि राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने हेतु हम सब संकल्पित रहेंगे। तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
आदेशानुसार
(आर.पी.राठिया)
उप सचिव
छत्तीसगढ़ शासन,
सामान्य प्रशासन विभाग