बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरन , नियंत्रण एवं अपील ) नियमावली, 2005 के संदर्भ में - 22/01/2024
No: 1187 Dated: Jan, 22 2024
बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरन , नियंत्रण एवं अपील ) नियमावली, 2005 के संदर्भ में - 22/01/2024
उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि बिहार सरकार के सरकारी सेवकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की प्रक्रिया बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 (समय-समय पर यथासंशोधित) में प्रावधानित है।
2. सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न परिपत्रों द्वारा बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के प्रावधानों का दृढ़ता से अनुपालन करने का निदेश समय-समय पर निर्गत किया गया है, जो सामान्य प्रशासन विभाग के वेबसाईट (https://state.bihar.gov.in/gad) पर उपलब्ध है। इसके बावजूद भी इन प्रावधानों का सम्यक् अनुपालन नहीं किये जाने के कतिपय दृष्टांत सरकार के संज्ञान में आये हैं। कतिपय मामलों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा किसी सरकारी सेवक के विरुद्ध की गयी सम्पुर्ण अनुशासनिक कार्रवाई को इस आधार पर रद्द कर दिया गया है कि आरोपित के विरुद्ध गठित आरोप पत्र अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अनुमोदित नहीं था।