No: 11123 Dated: Jul, 16 2024

राज्य सरकार के कर्मियों को आवासीय विपश्यना कार्यक्रम में भाग लेने हेतु विशेष अवकाश की स्वीकृति के संबंध में

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक- 12829 दिनांक - 28.10.2021 द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क, पटना में अवस्थित विपश्यना केन्द्र में संचालित विपश्यना ध्यान में सरकारी सेवकों को सम्मिलित होने के संदर्भ में निम्नांकित निर्णय संसूचित किया गया है -

"राज्य सरकार के कर्मियों के लिए बुद्ध स्मृति पार्क, पटना अवस्थित विपश्यना केन्द्र में निःशुल्क रूप से संचालित किये जाने वाले 10 दिनों के आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में भाग लिये जाने हेतु अधिकतम 15 दिनों का विशेष अवकाश अनुमान्य होगा।

परन्तु आवश्यकतानुसार अधिकतम 15 दिनों तक के लिए विशेष अवकाश उन राज्य सरकार के कर्मियों के लिए ही स्वीकृत किया जायेगा जो पटना से बाहर अवस्थित कार्यालय से आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आयेंगे।

यह अवकाश सक्षम प्राधिकार द्वारा तभी स्वीकृत किया जायेगा जब संबंधित कर्मी का आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में शामिल होने की विपश्यना केन्द्र से लिखित सम्पुष्टि/सूचना प्राप्त हो जायेगी।"

उक्त संदर्भ में सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया जाता है कि 10 दिनों के आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में शामिल होने हेतु सरकारी सेवकों को अधिकतम 15 दिनों तक का विशेष अवकाश स्वीकृत किये जाने संबंधी उक्त वर्णित प्रावधान पटना केन्द्र के अतिरिक्त अन्य 05 विपश्यना केन्द्रों- बोधगया, नालन्दा, मुजफ्फरपुर, चकिया एवं वैशाली पर भी लागू होंगे।

3. यह तुरंत प्रवृत होगा।

For the Latest Updates Join Now
Recent Circular