बिहार में कार्यरत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक तथा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पुनर्पूजीकरण सहायता के लिए भुगतान की स्वीकृति के संबंध में
No: 07 Dated: Jun, 04 2020
बिहार सरकार
वित्त विभाग
संकल्प
विषय :- बिहार में कार्यरत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक तथा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पुनर्पूजीकरण सहायता के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार के हिस्सा के रूप में क्रमश: 22.72 करोड़ रूपये तथा 10.80 करोड़ रूपये अर्थात् कुल 33.52 करोड़ रूपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वरूप उपबंध किए जाने एवं उसके भुगतान की स्वीकृति के संबंध में।
बिहार में कार्यरत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक तथा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पुनपूंजीकरण सहायता के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार के हिस्सा के रूप में क्रमशः 22.72 करोड़ रूपये तथा 10.80 करोड़ रूपये अर्थात् कुल 33.52 करोड़ रूपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वरूप उपबंध किए जाने एवं उसके भुगतान की स्वीकृति दी जाती है।
2. वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक में उपरोक्त शीर्ष में बजट उपबंध उपलब्ध नहीं है। बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम प्राप्त किये जाने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक21.04.2020 में दी गई है।
आदेश :– आदेश दिया जाता है कि इस संकल्प को बिहार राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित किया जाय।
बिहार राज्यपाल के आदेश से,
(लोकेश कुमार सिंह)
सचिव (संसाधन)