दिनांक 21 मई, 2020 को "आतंकवाद विरोधी दिवस" मनाए जाने के संबंध में
No: एफ 10-03/2020/1/5 Dated: May, 19 2020
छत्तीसगढ़ शासन
सामान्य प्रशासन विभाग
मंत्रालय
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
क्रमांक एफ 10-03/2020/1-5 | नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 19/05/2020 |
प्रति,
समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/ विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार),
छत्तीसगढ़ शासन,
मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर
अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, बिलासपुर,
समस्त विभागाध्यक्ष,
समस्त संभागायुक्त,
समस्त कलेक्टर, छत्तीसगढ़।
विषयः- दिनांक 21 मई, 2020 को "आतंकवाद विरोधी दिवस" मनाए जाने के संबंध में।
--:0: --
राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 मई, 2020 को "आतंकवाद विरोधी दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य इसके कारण आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद
और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।
2/ वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना इत्यादि सुरक्षात्मक उपाय जो कि भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुझाये गये विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। 3/ संयुक्त सचिव, भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा परिपत्र क्रमांक 19/9/2020 दिनांक 16 मई 2020 के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि आतंकवाद विरोधी शपथ सभी शासकीय कार्यालयों, भारत सरकार के उपक्रम एवं अन्य संस्थाओं में 21.05.2020 को सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए लिया जा सकता है। उनके द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए कक्ष/कार्यालय में स्वयं शपथ लिया जाय। इसके अलावा अन्य आधुनिक तरीके जैसे कि आतंकवाद विरोधी मैसेज का संचार डीजीटल एवं सोशल मिडिया के माध्यम से किया जाय।
3/ अतः निर्देशानुसार उपरोक्त तरीके अपनाकर दिनांक 21 मई, 2020 को सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा संलग्न शपथ पत्र अनुसार आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शपथ अपने कक्ष में ली जाय।
संलग्न :- उपरोक्तानुसार।
(मेरी खेस्स)
अवर सचिव,
छत्तीसगढ़ शासन,
सामान्य प्रशासन विभाग