केंद्र प्रवर्तित योजनाओं (CSS) की राशि विमुक्त करने एवं उनके उपयोग के अनुश्रवण की नवीन प्रक्रिया लागू किये जाने के संबंध में
No: 607 Dated: Jul, 09 2021
सन्दर्भ - No: 539:/आर-915/2020/ब-1/चार Dated: Jun, 18 2021
केंद्र प्रवर्तित योजनाओं (CSS) की राशि विमुक्त करने एवं उनके उपयोग के अनुश्रवण की नवीन प्रक्रिया लागू किये जाने के संबंध में
विषयान्तर्गत संदर्भित परिपत्र के माध्यम से केंद्र प्रवर्तित योजनाओं (CSS) हेतु SNA एवं Implementing Agencies (IAS) के बैंक खाते खोले जाने का अनुरोध किया गया है । उक्त परिपत्र के अनुक्रम में अधिकांश विभागों द्वारा चालू खाते खोले जा रहें हैं जबकि भारतीय रिजर्व बैंक के संदर्भित पत्र के अनुसार केंद्र/राज्य सरकार से प्रायोजित कार्यक्रमों/योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए वाणिज्यिक बैंकों में बचत खाते खोले जा सकते हैं।
अतः विभाग के SNA एवं Implementing Agencies (IAS) के खाते बचत बैंक खाते के रूप में ही संधारित करें एवं यदि विभाग द्वारा चालू खाते खोलने की कार्यवाही पूर्व कर ली है तो उक्त खातों को बचत खातों में दिनांक 15/07/2021 तक परिवर्तित करने का अनुरोध है।
2. भारत सरकार के संदर्भित पत्र दिनांक 30.06.2021 द्वारा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं (CSS) की राशि में, प्राप्त ब्याज हेतु प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिसकी प्रति संलग्न है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध है।