No: F 19-64/2022/1/4 Dated: Dec, 19 2022

Use of remote sensing & GIS in Agriculture (Agri-GSI) परियोजना के दीर्घ कालिक महत्‍व तथा विस्‍तार को दृष्टिगत रखते हुये प्रोजेक्‍ट के संपादन के लिये स्‍टीयरिंग कमेटी का गठन

आत्मनिर्भर म.प्र. के रोड मेप में वर्णित बिन्दु क्रमांक 1.1.7 समस्त गांवो की उर्वरकता का मानचित्रण किया जायेगा एवं जी. आई.एस पोर्टल से जोड़ा जायेगा" एवं बिन्दु क्रमांक 1.2.2 " भूमि उपयोग, वाटरशेड, फसलों की व्यवस्था के आंकलन हेतु GIS एवं रिमोट सेंसिंग जैसी तकनीक का उपयोग करना" के क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट "Use of remote sensing & GIS in Agriculture”(Agri_GSI) क्रियान्वित किया जा रहा है । 

2. राज्य शासन एतद् द्वारा इस परियोजना के दीर्घ कालिक महत्व तथा विस्तार को दृष्टिगत रखते हुये प्रोजेक्ट के संपादन के लिये अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण तथा विकास विभाग की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी का निम्नानुसार गठन किया जाता है :-

Recent Circular