मंत्रालयीन तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकों के ऑनलाईन वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन के संबंध में
No: एफ 10-12/2021/एक/7-1/स्था. Dated: Jun, 16 2023
मंत्रालयीन तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकों के ऑनलाईन वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन के संबंध में
सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक GAD/41/0001/2023/9/1 दिनांक 20.04.2023 (प्रति संलग्न) का अवलोकन करना चाहेंगे, जिसके द्वारा शासकीय सेवकों के वर्ष 2022-23 को लिखे जाने वाले गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन की समय-सारणी निर्धारित की गई है। परिपत्र अनुसार वर्षान्त 2023 के गोपनीय प्रतिवेदन के सेल्फ असेसमेंट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30.06.2023 निर्धारित है।
2. अतएव मंत्रालय के सभी विभागों के विभाग प्रमुख से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ मंत्रालय सेवा के तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे स्थापना शाखा द्वारा वर्कफ्लो तैयार होने के पश्चात् mpsparrow.gov.in पर लॉगइन कर स्वमूल्यांकन दिनांक 30.06.2023 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा समयावधि पश्चात् गोपनीय प्रतिवेदन प्रतिवेदक अधिकारी को यथास्थिति अग्रेषित किया जावेगा।
3. जिन शासकीय सेवकों द्वारा वर्ष 2022-23 के गोपनीय प्रतिवेदन के लिए वर्कफ्लो की जानकारी स्थापना शाखा में प्रस्तुत नहीं की गई है, वे 02 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर वर्कफ्लो की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि गोपनीय प्रतिवेदन के ऑनलाईन करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
4. गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाईन प्रेषित किए जाने में कठिनाई होने पर केवल माननीय मंत्रिगणों की निजी स्थापना में पदस्थ मंत्रालयीन तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकों के गोपनीय प्रतिवेदन भौतिक रूप में स्वीकार योग्य होंगे।
5. समस्त मंत्रालयीन तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकों/मतांकनकर्ता अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया उल्लेखित परिपत्र दिनांक 20.04.2023 में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।