भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ''मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान'' का क्रियान्वयन
No: एफ 19-61/2021/1-4 Dated: Sep, 14 2022
भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ''मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान'' का क्रियान्वयन
संदर्भ:- इस विभाग का समसंख्यक पत्र दिनांक 05/09/2022
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के द्वारा "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान" के क्रियान्वयन हेत् निर्देश जारी किए गए है। उक्त निर्देश के संलग्न परिशिष्ट-2 में सरल क्रमांक 33 में योजना का नाम "किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से)" के सामने क्रियान्वयन हेतु वित्त विभाग का नाम दर्शाया गया है।
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि परिशिष्ट-2 में दर्शित सरल क्रमांक 33 में योजना का नाम "किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से)" के क्रियान्वयन का कार्य वित्त विभाग के स्थान पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को आवंटित किया जाता है।