शासकीय व्यय में मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन
No: 88 /F-2015-04-02007/ब-4/चार Dated: May, 27 2020
वित्त निर्देश 12/2020
छत्तीसगढ़ शासन
वित्त विभाग
:: मंत्रालय ::
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
क्रमांक 88 /F-2015-04-02007/ब-4/चार | नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 27-05-2020 |
प्रति,
शासन के समस्त विभाग,
अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, बिलासपुर
समस्त संभागीय आयुक्त
समस्त विभागाध्यक्ष
समस्त कलेक्टर छत्तीसगढ़
विषयः- शासकीय व्यय में मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन ।
---00---
पृष्ठभूमि :-
राज्य शासन द्वारा लोकधन का सदुपयोग सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर वित्तीय अनुशासन एवं व्यय में मितव्ययिता हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। वर्तमान में CoVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य के राजस्व प्राप्तियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। साथ ही, इस महामारी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था भी तत्काल किया जाना है। इसे देखते हुए शासकीय व्यय का युक्तियुक्तकरण तथा उपलब्ध संसाधनों का विकासमूलक कार्यो के लिए अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
2- उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन की दृष्टि से निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते हैं :
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से
तथा आदेशानुसार
(सतीश पाण्डेय)
अपर सचिव
छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग