No: 1-3/2014/1/5 Dated: Jan, 08 2020

छत्तीसगढ़ शासन 

सामान्य प्रशासन विभाग 

मंत्रालय 

महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-492002 

 

// अधिसूचना// 

क्रमांक 1-3/2014/1/5 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 09जनवरी, 2020

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 37-01/तीन (एक)-3/पंचा. निर्वा./समय–अनुसूची/2019/3412 दिनांक 23/12/2019 द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-2020 की आम/उप निर्वाचन समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट-एक में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 28.01.2020 दिन मंगलवार, दिनांक 31.01.2020 दिन शुकवार एवं दि.03.02.2020 दिन सोमवार को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा । 

2/ अतएव राज्य शासन एतद् द्वारा भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक 20-25-56–पब-एक, दिनांक 08 जून, 1957 के साथ पढ़ी गई परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इस्टूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, संलग्न परिशिष्ट-एक में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों/कार्यालयों हेतु दिनांक 28.01.2020 दिन मंगलवार, दिनांक 31.01.2020 दिन शुकवार एवं दिनांक 03.02.2020 दिन सोमवार को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है । 

3/ क्रमांक एफ 1-3/2014/1/5:: राज्य शासन एतद्द्वारा, यह भी घोषित करता है कि, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-2020 की आम/उप निर्वाचन समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट-एक में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 28.01.2020 दिन मंगलवार, दिनांक 31.01.2020 दिन शुकवार एवं दि.03.02.2020 दिन सोमवार को मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा । 

सहपत्रः- उपरोक्तानुसार | 

 

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से 

तथा आदेशानुसार, 

(आर. पी. राठियार )

उप सचिव 

छत्तीसगढ़ शासन, 

सामान्य प्रशासन विभाग 

 

Full Document

Recent Circular