Swapping of land allotted to AIIMS Bhopal
No: ---- Dated: Jan, 20 2015
Swapping of land allotted to AIIMS Bhopal
Lease period of land to Borlog Institute extended
Decision to increase tax liability limit on basmati paddy purchase endorsed
A cabinet meeting chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today permitted swapping of land allotted to All India Institute of Medical Science (AIIMS) Bhopal. According to the decision, 11.32 acre land of Pipaliya Pende Khan in Huzur tahsil of Bhopal district transferred to AIIMS will be swapped with 11.32 acre land of the state government situated in villages Barkhera Pathani and Pipaliya Pende Khan in Huzur tahsil of Bhopal district.
The cabinet decided to extend lease period of 541 acre land allotted to Borlog Institute in Jabalpur from 30 years to 99 years. Due to extension of lease period on the request of Central Government’s Institute of Agriculture Extension and Research, there would be no problem in future about establishment and functioning of the institute.
The cabinet accorded ex-post facto approval to decision of increasing tax liability limit on purchase of Basmati paddy from Rs. 10 crore to Rs. 50 crore.
The cabinet decided to exempt director Shri Ravi Kumar’s film “A Prayer for Rain” from tax under Luxury, Entertainment and Advertisement Tax Act.
The cabinet decided to extend contract period of paramedical staff posted in Public Health & Family Welfare Department upto March 31, 2015.
एम्स भोपाल को दी गई जमीन की अदला-बदली
बोरलाग इंस्टीट्यूट को आवंटित जमीन की लीज अवधि बढ़ी
बासमती धान के कर दायित्व की सीमा बढ़ाये जाने का अनुमोदन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्री-परिषद् की बैठक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए दी गई भूमि की अदला-बदली की अनुमति दी गई। निर्णय के अनुसार ग्राम पिपलिया पैंदेखाँ तहसील हुजूर जिला भोपाल की एम्स को हस्तांरित 11.32 एकड़ भूमि का राज्य शासन की ग्राम बरखेड़ा पठानी और ग्राम पिपलिया पैंदेखाँ तहसील हुजूर जिला भोपाल की 11.32 एकड़ भूमि से अदला-बदली की जायेगी।
मंत्री-परिषद् ने जबलपुर में बोरलाग इंस्टीट्यूट को आवंटित 541 एकड़ भूमि की लीज अवधि 30 वर्ष से बढ़ाकर 99 वर्ष करने का निर्णय लिया। भारत सरकार के कृषि विस्तार एवं अनुसंधान संस्थान के अनुरोध पर बढ़ाई गई लीज अवधि से संस्थान की स्थापना और संचालन में भविष्य में किसी प्रकार की भूमि संबंध समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
मंत्री-परिषद् ने बासमती धान के सीमित संदर्भ में कर दायित्व सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने की अधिसूचना का कार्योत्तर अनुमोदन किया।
मंत्री-परिषद् ने श्री रवि कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'अ प्रेयर फार रेन' को सिनेमा घरों में प्रदर्शन पर विलासिता, मनोरंजन एवं विज्ञापन कर अधिनियम के तहत छूट देने का निर्णय लिया।
मंत्री-परिषद् ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संविदा पर कार्यरत पैरामेडिकल कर्मचारियों की संविदा अवधि 31 मार्च, 2015 तक बढ़ाने का निर्णय लिया।