Site for construction of National War Memorial and National War Museum
No: --- Dated: May, 18 2016
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, was apprised of the decision taken by the Empowered Apex Steering Committee (EASC) that Princess Park Complex would be the suitable site for construction of the National War Museum.
As regards the National War Memorial the same would be constructed at ‘C’ Hexagon of India Gate as approved by the Cabinet in its meeting held in October, 2015.
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के निर्माण के लिए स्थल का चयन |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को उच्चाधिकार शीर्ष संचालन समिति (ईएएससी) द्वारा लिए गए इस निर्णय से अवगत कराया गया कि प्रिन्सेस पार्क परिसर राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल होगा। जैसा कि मंत्रिमंडल ने अक्टूबर, 2015 को आयोजित बैठक में अपनी मंजूरी दी थी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण इंडिया गेट के 'सी' हैग्जागोन में किया जाएगा। |