Signing of Memorandum of Cooperation between India and Japan in the field of healthcare
No: ----- Dated: Aug, 27 2014
Signing of Memorandum of Cooperation between India and Japan in the field of healthcare
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, today gave its approval for the signing of a Memorandum of Cooperation (MoC) in the field of healthcare between the Ministry of Health and Family Welfare of India and the Ministry of Health, Labour and Welfare of Japan. The signing of this MoC will benefit people of both countries.
The Memorandum of Cooperation covers the following areas of cooperation:-
i. Human resource development, such as training programs for medical practitioners, nurses and public health professionals.
ii. Health financing towards universal health coverage, through sharing of experiences in the public health insurance system.
iii. Healthcare service delivery including technical exchange to improve quality of care.
iv. Healthcare system governance and management, including sharing of know-how on management of hospitals and community healthcare centers.
v. Health information systems, including sharing of experiences and technology regarding telemedicine and electronic-health information system.
vi. Pharmaceuticals and medical devices.
vii. Health research.
viii. Disease surveillance.
ix. Traditional medicines, and
x. any other areas as may be mutually decided upon.
A Working Group will be set up to further elaborate the details of cooperation and to oversee the implementation of this MoC.
हेल्थकेयर क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और जापान के स्वास्थ्य, श्रम व कल्याण मंत्रालय के बीच हेल्थकेयर क्षेत्र में सहयोग पत्र (एमओसी) पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दे दी। इस एमओसी पर हस्ताक्षर से दोनों ही देशों के लोग लाभान्वित होंगे।
सहयोग पत्र में आपसी सहयोग के निम्नलिखित क्षेत्र कवर किये जाएंगे-
1. मानव संसाधन विकास, जैसे चिकित्सकों, नर्सों और जन स्वास्थ्य प्रोफेशनलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम।
2. जन स्वास्थ्य बीमा प्रणाली के अनुभवों को साझा करते हुए सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए स्वास्थ्य वित्त पोषण।
3. देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तकनीकी आदान-प्रदान समेत हेल्थकेयर सेवा की डिलीवरी।
4. हेल्थकेयर प्रणाली का संचालन व प्रबंधन, जिनमें अस्पतालों और सामुदायिक हेल्थकेयर केंद्रों के प्रबंधन की जानकारियों को साझा करना भी शामिल है।
5. स्वास्थ्य सूचना प्रणालियां, जिनमें टेलीमेडिसिन और इलेक्ट्रॉनिक-स्वास्थ्य सूचना प्रणाली से संबंधित अनुभवों और तकनीक को साझा करना भी शामिल है।
6. दवा और चिकित्सा उपकरण।
7. स्वास्थ्य अनुसंधान।
8. बीमारी की निगरानी।
9. परंपरागत दवाएं।
10. कोई अन्य क्षेत्र, जिस पर आपसी सहमति से फैसला हो जाए।
इस एमओसी के अमल पर नजर रखने और सहयोग का ब्यौरा तैयार करने के लिए एक कार्यदल का गठन किया जाएगा।