No: ----- Dated: Feb, 12 2014

Setting up of Jagdishpur Paper Mills Limited at Jagdishpur, District Amethi, Uttar Pradesh

 

The Union Cabinet today gave its approval for setting up of Jagdishpur Paper Mills Limited (JPML), a green field pulp and paper project at Jagdishpur, District Amethi, Uttar Pradesh at a cost of Rs. 3650 crore. The project will be implemented in two phases.

Jagsihpur Paper Mill Limited will venture into production of coated/uncoated printing and writing paper. It will reduce the gap between production and import of writing and printing paper as well as act as a check on prices. Apart from direct employment to 900 persons, indirect employment will also be generated which will spur gainful economic activities in the vicinity.

 

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर में जगदीशपुर पेपर लिम्स लिमिटेड की स्थापना

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जगदीशपुर में जगदीशपुर पेपर मिल्स लिमिटेड की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कल दी गई इस अनुमति के अनुसार इस मिल की स्थापना पर 3650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह परियोजना दो साल में कार्यान्वित होगी।

जगदीशपुर पेपर मिल में कोटेड/अनकोटेड प्रिंटिंग और लिखाई के कागज बनाया जाएगा। इससे लिखाई के कागज और प्रिंटिंग पेपर के उत्पादन और आयात के बीच अंतर को कम किया जा सकेगा तथा कीमतों पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इससे 900 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

Recent Cabinet Decisions