No: ----- Dated: Oct, 29 2014

School of Planning and Architecture Bill, 2014

 

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, today gave its approval to introduce the School of Planning and Architecture Bill, 2014 in the Parliament to bring all three Schools of Planningand Architecture(SPAs) within the ambit of the School of Planning and Architecture Bill, 2014. The Bill would adhere to Government policies on reservations fromtime to time. The proposed Act will empower these Schools toaward degrees through an Act of Parliament.

 

This would enable the School of Planning and Architecture to become centres of excellencelike IITs, NITs and help fulfill the need of the country for quality manpower in the field of architecture and planning.

 

All the money spent from public exchequer will be accountedfor and audited by the Comptroller and Auditor General ofIndia. Annual Report and Audited Accounts of each SPA willbe placed before Parliament.

 

योजना एवं वास्तुकला विद्यालय विधेयक, 2014

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज योजना एवं वास्तुकला विद्यालय विधेयक, 2014 को संसद में प्रस्तुत करने की मंजूरी दे दी। यह विधेयक योजना एवं वास्तुकला के सभी तीन विद्यालयों को योजना एवं वास्तुकला विद्यालय विधेयक, 2014 के दायरे में लाने के लिए लाया जा रहा है। विधेयक समय-समय पर आरक्षण के बारे में सरकार की नीतियों का पालन करेगा। विधेयक पारित होने से ये विद्यालय संसद में पारित कानून के तहत डिग्री देने में समर्थ हो सकेंगे।

 

इससे योजना एवं वास्तुकला विद्यालय आइआइटी, एनआइटी जैसे उत्कृष्ट संस्थान बन जाएंगे तथा वास्तुकला एवं योजना के क्षेत्र में कुशल श्रमशक्ति के लिए देश की जरूरत पूरी हो सकेगी।

 

सरकार की तरफ से किए गए सारे धन का लेखा जोखा और लेखा परीक्षा भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक करेगा। प्रत्येक एसपीए की वार्षिक रिपोर्ट और लेखित लेखे संसद में प्रस्तुत किए जाएंगे।

 

Recent Cabinet Decisions