No: --- Dated: Jan, 11 2016

A meeting of the state cabinet chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today endorsed distribution of residential pattas to eligible persons at Gandhi Nagar, Bhopal.

In Gandhi Nagar, Bhopal (village Pipalner and Gondarmau), 106.76 acre land of Airport Authority of India is under encroachments for several years. With consent of the Authority, this land has been returned to the state government and in lieu of it, 96 acre government land has been allotted to the Authority. Of this, 50 acre land is of Industries Department and 46 acre is other government land. With consent of Industries Department, it has been allocated 37 acre government nazul land in lieu of it.

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में गाँधी नगर भोपाल में पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टे दिये जाने का अनुसमर्थन किया गया।

गाँधी नगर भोपाल (ग्राम पिपलनेर और गोंदरमऊ) की 106.76 एकड़ भूमि, जो विमानपत्तन प्राधिकरण की है, पर कई वर्ष से अतिक्रमण है। प्राधिकरण की सहमति से यह भूमि शासन को वापस दिये जाने के बदले 96 एकड़ शासकीय भूमि प्राधिकरण को दी गयी है। इसमें 50 एकड़ उद्योग विभाग की और 46 एकड़ शासकीय भूमि है। उद्योग विभाग की सहमति से उन्हें 50 एकड़ भूमि के बदले अन्य 37 एकड़ शासकीय नजूल भूमि दी गयी है।

Recent Cabinet Decisions