No: ---- Dated: Jan, 28 2015

Proposal of the HDFC Bank Limited for (i) maintaining the permissible foreign holding in the bank up to 74% of the total paid up capital and (ii) issuance of equity shares aggregating to an amount of Rs.10,000 crore to NRIs/FIIs/FPIs subject to aggregate foreign shareholding not exceeding 74 percent of the post issue paid up capital 
 

The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, gave its approval to the proposal of HDFC Bank Limited for maintaining the permissible foreign holding in the bank up to 74% of the total paid up capital and issuance of equity shares aggregating to an amount of Rs.10,000 crore to NRIs/FIIs/FPIs subject to aggregate foreign shareholding not exceeding 74 percent of the post issue paid up capital. 

The approval would result in foreign investment of Rs.10,000 crore (approximately) in the country. 

 

एचडीएफसी बैंक में 74 फीसदी तक स्‍वीकृत विदेशी निवेश को बनाये रखने के प्रस्‍ताव को मंजूरी 
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के विदेशी निवेश प्रस्‍ताव को अपनी स्‍वीकृति दे दी है। एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रस्‍ताव में इस बात का जिक्र किया था कि इस बैंक में कुल चुकता पूंजी (पेड अप कैपिटल) के 74 फीसदी तक स्‍वीकृत विदेशी निवेश को बरकरार रखने की इजाजत दी जाए। एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रस्‍ताव में इस बात का भी उल्‍लेख किया था कि उसे एनआरआई/एफआईआई/एफपीआई को कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने की अनुमति दी जाए, बशर्ते कि इस बैंक में कुल विदेशी अंशभागिता निर्गम (इश्‍यू) उपरांत चुकता पूंजी के 74 फीसदी के दायरे में ही रहे। इस मंजूरी से देश में तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आयेगा। 

Recent Cabinet Decisions