कैबिनेट ने इस्पात क्षेत्र में भारत और जापान के बीच समझौते को मंजूरी दी
No: ---- Dated: Dec, 11 2019
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस्पात क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘भारत-जापान इस्पात संवाद’ के गठन के लिए भारत और जापान सरकार के बीच सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किये जाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
लाभ :
‘भारत-जापान इस्पात संवाद’ के तहत इस्पात क्षेत्र में सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए पारस्परिक समझ बढ़ाने की परिकल्पना की गई है।
इस संवाद का लक्ष्य इस्पात क्षेत्र में सहयोग के सभी पहलुओं पर गौर करना है। उच्च कोटि के इस्पात के उत्पादन में निवेश को बढ़ावा देना और भारत में इस्पात उपयोग के नये अवसरों का पता लगाना भी इन पहलुओं में शामिल हैं।
इस सहयोग ज्ञापन से भारत में उच्च कोटि के इस्पात के उत्पादन के लिए क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी।
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for signing the Memorandum of Cooperation (MoC) between Government of India and Government of Japan to constitute the ‘India-Japan Steel Dialogue’ to strengthen cooperation in steel sector.
Benefits
The ‘India-Japan Steel Dialogue’ envisages enhancement of mutual understanding to secure sustainable growth in the steel sector.
The Dialogue aims to examine all aspects of cooperation in steel sector including promotion of investment in high grade steel making and finding new avenues of steel usage in India.
The MoC will help in capacity building for high grade steel manufacturing in India.
Courtesy – Press Information Bureau, Government of India