कैबिनेट ने भारत और ब्राजील के बीच तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंज़ूरी दी
No: --- Dated: Jan, 22 2020
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में तेल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ब्राजील के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दी।
इस समझौता ज्ञापन से भारत और ब्राजील के बीच तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष भारत और ब्राजील में ईएंडपी पहलों में सहयोग स्थापित करने, इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास, ब्राजील, भारत एवं तीसरी दुनिया के देशों में द्रवित प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजनाओं में सहयोग की संभावनाएं तलाशने और ऊर्जा क्षमता, ऊर्जा अनुसंधान विकास एवं क्षेत्रीय ऊर्जा संरचना नेटवर्क के विस्तार जैसी ऊर्जा नीतियों सहित तेल ऊर्जा और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे।
समझौता ज्ञापन पर इसी महीने ब्राजील के राष्ट्रपति के भारत आने पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has given its approval for the signing of the Memorandum of Understanding (MoU) between Republic of India and Federative Republic of Brazil on cooperation in the field of oil and natural gas.
The MoU will enhance cooperation between the two sides in the oil and natural gas sector. Under the MoU, both sides will work towards establishing cooperation in the E&P initiatives in Brazil and India, research & development in this sector, explore collaboration in Liquefied Natural Gas projects in Brazil, India and third countries, and also encourage collaboration in oil energy and environmental issues, including energy policies such as energy efficiency, energy research development and expansion of the regional energy infrastructure networks.
The MoU is expected to be signed during the visit of President of Brazil to India later this month.
Courtesy – Press Information Bureau, Government of India