No: ---- Dated: Dec, 11 2019

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज चिकित्सा उत्पाद नियमन के क्षेत्र में केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और साऊदी खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण के बीच पूर्वव्यापी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी। इस समझौते ज्ञापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की साऊदी अरब की यात्रा के दौरान 29 अक्टूबर 2019 को हस्ताक्षर किए गए।

लाभः

इस समझौते ज्ञापन से दोनों देशों के बीच नियामक पहलुओं को समझने और साऊदी अरब में भारत के चिकित्सा उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर समन्वय करने में मदद मिलेगी।

The Union Cabinet chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi today approved ex-post facto the Memorandum of Understanding between Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) and Saudi Food and Drug Authority in the field of Medical Products Regulation. The MoU was signed on October 29, 2019 during the visit of the Prime Minister Shri Narendra Modi to Saudi Arabia.

Benefits:

The MoU would facilitate better understanding of the regulatory aspects between the two sides and help in increasing India’s export of medical products to Saudi Arabia. It will also enable better coordination in international fora.

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent Cabinet Decisions