No: --- Dated: Sep, 14 2016

Bhopal : Wednesday, September 14, 2016, 21:10 IST

 

The state Cabinet, chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan, today decided to launch 'Mera Madhya Pradesh' portal for digital partnership between citizens and the government for development and progress of Madhya Pradesh. With the support of information technology, the portal will be a platform for suggestions and dialogue between the state government and citizens.

The cabinet gave administrative approval to Rs 71.47 crore for construction of new building of Madhya Pradesh Bhavan in New Delhi, dismantling present building. MP Road Development Corporation will carry out construction of new building.

The cabinet decided to close the scheme with sanctioning payment of Rs 7, 91, 90,387 on the basis of records provided by seven districts for distribution of claim regarding 1984 Sikh riot. The compensation was not given to affected persons for property damage. The districts are Jabalpur, Indore, Damoh, Dewas, Betul, Shivpuri and Dindori.

The cabinet created 30 new posts of class IV employees for 6 residential higher secondary schools for scheduled tribe students, 320 new posts for 40 hostels for boys and girls, 670 new posts for 67 English medium Ashram Shalas for boys and girls and 26 new posts for two upgraded higher secondary schools and sanctioned 40 building constructions.

The cabinet also gave sanction to creation of 100 posts after setting up of 20 new boys/girls hostels in 2016-17 in order to continue post metric education of scheduled tribe students.

The cabinet extended the deadline till November 10,2016 for merging of services of MP State Cooperatives Oil Federation employees in different departments. Merging of services of total 478 employees, including 112 who are deputation and 366 who are posted in Oil Fed, is to be done.

The cabinet decided to carry foward total 28 temporary posts - including 11 posts of class one for establishment of MP High Court and 17 posts of class II for next five years from March 1, 2017 to February 28, 2022.

The cabinet took decision to give special appointment to Shri Anil Kumar, son of martyr Subedar Pushparaj Singh, village Labhori, Tehsil Sirmor district Rewa on vacant class three post at district level in government service, as per educational qualification.

The cabinet approved allotment of 174.06 hectare land owned by Department of Commerce, industries and employment to M/s Diamond Cement Pvt Hidelberg Cement Ltd, Narsinghgarh, District Damoh to use.

 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में आज निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश के विकास एवं प्रगति में नागरिकों तथा सरकार के बीच डिजिटल साझेदारी के निर्माण के लिए 'मेरा मध्यप्रदेश' पोर्टल बनेगा। सूचना प्रौद्योगिकी के सहयोग से पोर्टल नागरिकों और सरकार के बीच सुझाव और संवाद स्थापित करेगा।

मंत्रि-परिषद ने नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन को विघटित कर नए भवन का निर्माण करवाने के लिए 71 करोड 47 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। नए भवन का निर्माण मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के माध्यम से होगा।

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में वर्ष 1984 के सिक्‍ख विरोधी दंगों में 7 जिलों से प्राप्त दावों के संबंध में उपलब्ध करवाए गए अभिलेखों के आधार पर 7 करोड़ 91 लाख 90 हजार 387 की राशि का भुगतान कर योजना बंद करने का निर्णय लिया। प्रभावित व्यक्तियों के संपत्ति नुकसान के मुआवजे किसी कारण से रह गए थे । यह 7 जिले जबलपुर, इंदौर, दमोह, देवास, बैतूल, शिवपुरी और डिण्डौरी हैं।

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 6 आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 30 नए पद, 40 संयुक्त छात्रावास बालक/बालिका के लिए 320 नए पद, 67 अंग्रेजी माध्यम की आश्रम बालक/बालिका शालाओं के लिए 670 नए पद, 2 हाईस्कूल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन के साथ 26 नए पद के सृजन और 40 भवन निर्माण के लिए मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने अजजा वर्ग के छात्रों को पोस्ट मेट्रिक स्तर की शिक्षा निरंतर रखने के लिए वर्ष 2016-17 में 20 नए बालक/कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की स्थापना के बाद 100 पद के सृजन की मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी तिलहन उत्पादन संघ के सेवायुक्तों के राज्य शासन के विभिन्न विभागों में संविलियन की योजना में 10 नवंबर 2016 तक समय-सीमा में वृद्धि की है। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 112 और तिलहन संघ में पदस्थ 366 कुल 478 सेवायुक्तों का संविलियन किया जाना है।

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना पर सृजित प्रथम श्रेणी के 11 और द्वितीय श्रेणी के 17 कुल 28 अस्थाई पद का प्रवर्तन आगामी पांच वर्ष के लिए दिनांक 1 मार्च 2017 से 28 फरवरी 2022 तक की अवधि के लिए करने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने श्री अनिल कुमार सिंह पुत्र शहीद नायब सूबेदार पुष्पराज सिंह ग्राम लभौरी तहसील सिरमोर जिला रीवा को शासकीय सेवा में जिला स्तर पर रिक्त तृतीय श्रेणी के पद पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विशेष नियुक्ति देने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग के आधिपत्य की 174.06 हेक्टेयर भूमि का उपयोग करने मेसर्स डायमण्ड सीमेंट प्रो. हाईडलबर्ग सीमेंट लिमि. नरसिंहगढ़ जिला दमोह को आवंटन के लिए अनुमोदन दिया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent Cabinet Decisions