No: --- Dated: May, 12 2016

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between Securities and Exchange Board of India (SEBI) and Financial Services Regulatory Authority (FSRA), Abu Dhabi for mutual co-operation and technical assistance between the two regulators. 

The MoU will promote further development of economic links and cooperation between the two signatories and will help create conditions for development of securities markets in the two countries. It would also contribute towards strengthening the information sharing framework between the two regulators. 

 

आपसी सहयोग एवं तकनीकी सहायता के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और वित्‍तीय सेवा नियामक प्राधिकरण, अबु धाबी के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए जाने को कैबिनेट की मंजूरी 
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और वित्‍तीय सेवा नियामक प्राधिकरण (एफएसआरए) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है, ताकि दोनों नियामकों के बीच आपसी सहयोग एवं तकनीकी सहायता का मार्ग प्रशस्‍त हो सके। 

उपर्युक्‍त सहमति पत्र (एमओयू) से इन दोनों हस्‍ताक्षरकर्ताओं के बीच आर्थिक संपर्कों एवं सहयोग को और ज्‍यादा बढ़ावा मिलेगा। यही नहीं, इस एमओयू से इन दोनों देशों में प्रतिभूति बाजारों के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी। यह एमओयू दोनों नियामकों के बीच जानकारी साझा करने वाले फ्रेमवर्क को मजबूत करने में भी अहम योगदान देगा। 

Recent Cabinet Decisions