Memorandum of Understanding between Reserve Bank of India and Central Bank of United Arab Emirates on co-operation concerning currency swap agreement
No: --- Dated: May, 04 2016
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its ex-post facto approval for the Memorandum of Understanding (MoU) signed in February, 2016 between Reserve Bank of India (RBI) and Central Bank of United Arab Emirates (UAE) on co-operation concerning currency swap agreement.
The MoU commits that RBI and Central Bank of UAE will consider signing a bilateral Currency Swap Agreement on mutually agreed terms and conditions, after undertaking technical deliberations, subject to the concurrence of respective Governments.
The MoU will further strengthen the close economic relationship and cooperation between India and United Arab Emirates. The swap agreement is also expected to facilitate invoicing of bilateral trade in local currencies
भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय समझौते के बारे में सहयोग से संबंधित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय समझौते के बारे में सहयोग से संबंधित सहमति पत्र पर फरवरी, 2016 में हुये हस्ताक्षर को पूर्वव्यापी स्वीकृति प्रदान की गई। इस सहमति पत्र में इस बात की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात तकनीकी विचार विमर्श के बाद, संबंधित सरकारों की सहमति से परस्पर सहमत नियम और शर्तों के आधार पर द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बारे में विचार करेंगे। सहमति पत्र भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच निकट आर्थिक संबंधों एवं सहयोग को और भी मजबूती प्रदान करेगा। इस विनिमय समझौते से आपसी व्यापार का स्थानीय मुद्राओं में इनवॉइस बनाने में सहायता मिलने की भी संभावना है। |