कैबिनेट ने भारत तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दी
No: --- Dated: Jan, 08 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी है। इस समझौता ज्ञापन पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के न्यासी और सह अध्यक्ष श्री बिल गेट्स की भारत यात्रा के दौरान नवंबर 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे।
समझौता ज्ञापन के तहत निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग की व्यवस्था की गई है:-
1. माताओं, नवजात शिशुओं तथा बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने और पोषण सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए टीकाकरण तथा गुणवत्ता युक्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की सभी तक पहुंच को आसान और सुगम बनाना।
2. परिवार नियोजन के तौर तरीकों और गुणवत्ता वाले विकल्प बढ़ाना । विशेष रूप से युवा महिलाओं तक ऐसे विकल्प उपलब्ध कराना जिन्हें आसानी से बदला जा सके।
3. टीबी और वीएल और एलएफ जैसे संक्रामक रोगों के मामलों में कमी लाना।
4. आबंटित बजट के इस्तेमाल के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत मानव संसाधन के कौशल और प्रबंधन, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला और निगरानी तंत्र के माध्यम से स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाना।
समझौता ज्ञापन की व्यवस्थाओं को लागू करने और सहयोग के क्षेत्रों का विस्तृत ब्यौरा तय करने के लिए एक कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा।
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has given its ex-post-facto approval on the Memorandum of Cooperation (MoC) between Department of Health & Family Welfare (DOHFW), Government of India and Bill & Melinda Gates Foundation (BMGF) on cooperation in the field of Health signed in November, 2019 during the visit of Mr. Bill Gates, Co-Chair and Trustee of BMGF to Delhi.
The Memorandum of Cooperation (MoC) covers the following areas of cooperation:-
a) To reduce maternal, neonatal and child morbidity and mortality, improve key nutrition outcomes, by improving the reach, coverage and quality of essential primary health, immunization and nutrition services.
b) To increase the basket of choice and quality for family planning methods, especially for reversible methods, and increase access amongst younger women.
c) To reduce the burden of select infectious diseases [TB, Visceral Leishmaniasis (VL), Lymphatic Filariasis(LF)].
d) To strengthen health systems, including aspects such as budget utilization, management and skills of human resources for health, digital health, strengthening supply chains and monitoring systems.
A Program Action Committee (PAC) will be set up to further elaborate the details of cooperation and to oversee the implementation of this Memorandum of Cooperation.
Courtesy – Press Information Bureau, Government of India