No: --- Dated: Nov, 05 2014

Like wheat, purchase tax liability on paddy increased to Rs. 10 crore

Bhopal : Wednesday, November 5, 2014, 19:13 IST

 

A cabinet meeting chaired by Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today, increased purchase liability on paddy from Rs. 5 crore to Rs. 10 crore, like wheat. Five percent tax will be levied on purchase of above Rs. 10 crore. Finance Department will make available interest-free loans to procurement agencies during period of paddy procurement.

This decision will have no impact on farmers. Chhattisgarh, Punjab, Haryana and other states of the country levy the same tax on paddy procurement.

D.K. Malviya

 

धान पर गेहूँ के समान क्रय कर दायित्व की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 5, 2014, 18:49 IST

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में गेहूँ के समान धान खरीदी पर क्रय कर दायित्व की सीमा को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का निर्णय लिया गया। दस करोड़ से ऊपर खरीदी पर 5 प्रतिशत कर लगेगा। धान क्रय करने की अवधि में वित्त विभाग द्वारा क्रय करने वाली एजेंसियों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करवायेगा।

इस निर्णय से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा सहित देश के अनेक राज्य धान खरीदी पर यह कर लगाते हैं।

दिनेश मालवीय

Recent Cabinet Decisions