No: --- Dated: Mar, 23 2016

 

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its ex-post-facto approval to the Letter of Intent signed on 10.2.2016 between the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship of India and the National Qualifications Authority of the United Arab Emirates (U.A.E). 

The Letter of Intent will strengthen relations between the two countries and pave the way for bilateral cooperation between the two countries on skill development and recognition of qualifications. 

Following this, the Cabinet has also given its approval for signing of a Memorandum of Understanding(MoU) between the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship of India and the National Qualifications Authority of the U.A.E. for cooperation in skill development and recognition of qualifications. 

The MoU will pave the way for bilateral cooperation between the two countries on skill development and recognition of qualifications. Also the MoU will facilitate workforce mobility, skill development and placement of youth in overseas jobs in UAE. 

कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 10.02.2016 को हुए समझौते की पूर्वव्यापी स्वीकृति दे दी। 

इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यताओं पर द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा। मंत्रिमंडल ने कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर को स्वीकृति दे दी। समझौते से कार्यबल की आवाजाही कौशल विकास तथा संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए युवाओं के प्लेसमेंट में मदद मिलेगी। 

Recent Cabinet Decisions