Leasing of 73 Sqm. of defence land at Naval Dockyard, Mumbai to M/s. BEST
No: --- Dated: May, 04 2016
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has approved the proposal for leasing of 73 sq. mtr. of defence land at Naval Dockyard, Mumbai to M/s. Brihanmumbai Electric Supply and Transport Undertaking (BEST) at a nominal rent of Rs.1/- per annum. The lease of the land will be initially for a period of 30 years and renewable for another two terms of 30 years each This would facilitate installation of the fourth transformer and construction of underground water storage tank with pump house at Naval Dockyard, Mumbai to provide power supply for the new Dry Dock facility under construction.
The installation of transformer will be undertaken by BEST at their own cost and there will be ‘No’ financial implications for the Indian Navy.
Background:
The existing power supply is insufficient to cater for the new Dry Dock under construction and there is a necessity of installation of an additional transformer and underground water storage tank with pump house for fire safety within the premises of Dockyard. The lease of 73 sqm. of land to M/s. BEST at Dockyard will only entitle M/s. BEST to install the transformer and construct underground water storage tank with pump house, whereas the ownership of land shall continue to rest with the Navy.
The power supply to Naval Dockyard, Mumbai is provided by M/s. BEST. At present, there exist three transformers at Main Receiving Sub-Station, Naval Dockyard, Mumbai which are maintained by M/s. BEST and cater to existing facilities of the Yard only.
मुंबई में नौसेना बंदरगाह में रक्षा विभाग की 73 वर्ग किलोमीटर जमीन बृहणमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी- बेस्ट) को लीज पर दी गई |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मुंबई में नौसेना बंदरगाह में रक्षा विभाग की 73 वर्ग किलोमीटर जमीन बृहणमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी- बेस्ट) को लीज पर देने के फैसले की जानकारी दी गई। बीईएसटी को यह जमीन प्रति वर्ष 1 रुपया के किराये पर दिया गया है। बीईएसटी को दी गई जमीन की लीज अवधि एक साल के लिए होगी। आगे दो बार इसे 30-30 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। इससे यहां चौथे ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का मौका मिलेगा। साथ ही यहां भूमिगत जल भंडारण टैंक भी बन सकेगा। नौसेना बंदरगाह पर पंप हाउस का भी निर्माण किया जाएगा ताकि निर्माणाधीन ड्राई डॉकयार्ड को पानी की आपूर्ति की जा सके। ट्रांसफार्मर बेस्ट लगाएगी। इस पर उसी का खर्च होगा और इससे भारतीय नौसेना पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा। पृष्ठभूमि इस समय निर्माणाधीन ड्राई डॉक (सूखा बंदरगाह) के लिए बिजली की आपूर्ति अपर्याप्त है। इससे वहां एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने और पंप हाउस समेत भूमिगत जल भंडारण टैंक का निर्माण जरूरी है। इससे डॉकयार्ड भवन में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बेस्ट को 73 वर्ग मीटर जमीन लीज पर देने से वह यहां ट्रांसफार्मर स्थापित कर सकेगी और पंप हाउस समेत भूमिगत जल भंडारण टैंक का निर्माण कर सकेगी। जमीन की मिल्कियत नौसेना के पास ही रहेगी। नौसेना के बंदरगाह को बिजली बेस्ट ही मुहैया कराती है। इस वक्त यहां मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन पर तीन ट्रांसफार्मर हैं। इसका रखरखाव भी बेस्ट ही करती है। बंदरगाह में इससे बिजली दी जाती है। |