No: --- Dated: May, 12 2016

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for signing of an Inter-Governmental Agreement between India and Mauritius on cooperation in cooperatives and related fields. 


The Agreement between the two countries will be for a duration of five years after which it will be automatically extended for another five years. The Agreement provides for promoting cooperation through short and medium term programmes within the framework of the joint activities mentioned in the Agreement. A work plan will be drawn up by mutual Agreement between the two parties to give effect to the objectives of this Agreement. 

Background: 

The Government of Mauritius has shown keen Interest to develop Institutional Mechanism between Cooperative Development Fund (CDF) set up by it and National Cooperative Union of India (NCUI) so as to benefit from NCUI's experience in Cooperative Development. A joint meeting was held in September, 2012 in Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare followed by Ministerial level meeting after a year (in September, 2013) for discussing the possibility of signing an MoU between the two countries for exchange of legislation governing cooperatives, exchange of information and technicalities pertaining to the cooperative sector, establishment of institutional linkages and deputation of experts under ITEC programme. A delegation of two senior officials from the Mauritius Government visited cooperative organisations of India to explore the possibilities of bilateral cooperation in the field of cooperatives. 

 

 

सहकारिता और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग पर भारत और मॉरिशस के बीच अंतर सरकार समझौता 
 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रिमंडल ने सहकारिता और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग पर भारत और मॉरिशस के बीच हुए अंतर सरकार समझौते को अपनी स्वीकृति दे दी। 

दोनों देशों के बीच समझौता पांच साल के लिए लागू होगा, जिसके बाद यह स्वतः ही अगले पांच साल के लिए बढ़ जाएगा। समझौते से लघु और मध्यावधि कार्यक्रमों के माध्यम से उन गतिविधियों में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा, जिनका समझौते में उल्लेख किया गया है। इस समझौते के उद्देश्यों के लिए दोनों देश ने पारस्परिक सहमति के द्वारा एक कार्ययोजना तैयार करेंगे। 

पृष्ठभूमि 

मॉरिशस सरकार ने उसके द्वारा स्थापित सहकारिता विकास कोष (सीडीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारिता संघ (एनसीयूआई) के बीच एक संस्थागत ढांचा विकसित करने में दिलचस्पी दिखाई है, जिससे एनसीयूआई के अनुभव का सहकारिता विकास में लाभ लिया जा सके। सितंबर 2012 में कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग में एक संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ था, जिसके एक साल बाद (सितंबर, 2013) सहकारी संगठनों तौर तरीकों के आदान प्रदान, सूचनाओं और तकनीक के लेनदेन, संस्थागत संबंध विकसित करने और आईटीईसी कार्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ समायोजन के वास्ते दोनों देशों के बीच समझौते की संभावनाओं पर चर्चा हुई। मॉरिशस सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता के क्षेत्र में द्विपक्षीय भागीदारी की संभावनाओं को तलाशने के लिए भारत का दौरा किया। 

Recent Cabinet Decisions