Creation of the post of National Authority (Joint Secretary level) in the Ministry of Coal under the Coal Mines (Special Provisions) Act, 2015
No: --- Dated: Mar, 10 2016
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for creation of a post of Nominated Authority (JS level) in Pay Band 4: Rs. 37,400-67,000 plus Grade Pay of Rs. 10,000 and other posts of officers and staff to assist the Nominated Authority in the Ministry of Coal. It will facilitate smooth functioning of the office of the National Authority under the Coal Mines (Special Provisions) Act, 2015 so that the objectives of the Act are achieved.
The creation of post will help in effective functioning of the Nominated Authority which would resolve the uncertainties that had affected the coal sector and improve coal availability to the core sectors of the economy thereby enabling it to develop at faster pace.
कोयला खदान(विशेष प्रावधान)अधिनियम , 2015 के अंतर्गत कोयला मंत्रालय में राष्ट्रीय प्राधिकार पद(संयुक्त सचिव स्तरीय) के सृजन को मंजूरी |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अघ्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में कोयला मंत्रालय में राष्ट्रीय प्राधिकार पद तथा प्राघिकार की सहायता के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। प्राधिकार का पद(संयुक्त सचिव स्तरीय) वेतन बैंड -4 में 37,400-67,000 रुपए प्लस 10,000 ग्रेड वेतन का होगा। इससे कोयला खदान(विशेष प्रावधान) अधिनियम , 2015 के अंतर्गत राष्ट्रीय प्राधिकार कार्यालय के सुचारु कामकाम में सहायता मिलेगी और अधिनियम के उद्देश्यों की पूर्ति होगी।
इस पद के सृजन से नामित प्राधिकार कारगर तरीके से कार्य करेगा। इससे कोयला क्षेत्र की अनिश्चितता समाप्त होगी और कोयले की उपलब्धता में सुधार होगा । |