Combined Power Should be Used to Develop State – CM Shri Chouhan
No: --- Dated: Oct, 27 2016
Bhopal : Thursday, October 27, 2016, 21:47 IST
|
|
Gratitude was extended towards the Chief Secretary Shri Antony De Sa who is retiring from the services in the month end at a cabinet meeting chaired by the Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan here today. Beside this Shri Basant Pratap Singh who has been appointed as O.S.D. in the Chief Secretary Office was welcomed. Chief Minister Shri Chouhan said that Madhya Pradesh has achieved new heights during the tenure of the Chief Secretary Shri De Sa. Newly appointed Shri Singh as Chief Secretary will also shoulder responsibility to set new milestone. Shri Chouhan said that we have received a rare opportunity to build the future of the people as a Team Madhya Pradesh. We are at take off position to develop the state. We cannot stop this flight now. Our combined power should be used for the development of the state. Each one of us should put in our best effort as a team member. Implement 11 points agenda of the development. Pay special focus on public welfare schemes. Presently take Madhya Pradesh in development to such a height that it should become an example for future. Chief Secretary Shri De Sa said that he has received an opportunity to serve the state as a chief secretary. In the last three years, Madhya Pradesh has achieved heights in the leadership of the Chief Minister Shri Chouhan. Love and Support received during the tenure is unforgettable. Positive cooperation was received from the members of the cabinet. Newly appointed Chief Secretary will take forward the development schemes being implemented in the state. Newly appointed O.S.D. Shri Singh said that it is a challenge for me to shoulder this responsibility after the chief secretary Shri De Sa. He will handle this responsibility with all dedication and labour. He read out gratitude proposal on behalf of the cabinet. Praising tenure of the Chief Secretary Shri De Sa, he conveyed greetings for the future endeavor. Members of the Cabinet and Senior Administrative Officers were present on the occasion. |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ संपन्न मंत्रि-परिषद की बैठक में जारी माह के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी। मुख्य सचिव कार्यालय में ओ.एस.डी.के पद पर नियुक्त हुए श्री बसंत प्रताप सिंह का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्य सचिव श्री डिसा के कार्यकाल में प्रदेश ने विकास के नये सोपान छुए। मुख्य सचिव के रूप में चुने गये श्री सिंह नये उत्तरदायित्व में परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम मध्यप्रदेश के रूप में हमें जनता के भविष्य को बनाने का दुर्लभ अवसर मिला है। प्रदेश विकास के लिये टेक ऑफ की स्थिति में है। अब इस उड़ान को विराम नहीं दे सकते। हमारी सामूहिक शक्ति प्रदेश के विकास में लगे। टीम मध्यप्रदेश के रूप में हर सदस्य बेहतर प्रदर्शन करे। विकास के ग्यारह सूत्री एजेंडे पर अमल करे। जन-कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दे। प्रदेश को विकास के क्षेत्र में इतना आगे ले जाये कि वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य के लिये उदाहरण बने।
मुख्य सचिव श्री डिसा ने कहा कि मुख्य सचिव के रूप में प्रदेश की सेवा का अवसर मिला। बीते तीन वर्षों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्ग दर्शन में उपलब्धियाँ हासिल की गयी। पूरे कार्यकाल के दौरान मिला स्नेह और समर्थन हमेशा याद रहेगा। मंत्री-मंडल के सदस्यों का हमेशा सकारात्मक सहयोग मिला। नये मुख्य सचिव श्री सिंह विकास के सतत चल रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ायेंगे।
नये मुख्य सचिव के रूप में चुने गये श्री सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव श्री डिसा के बाद यह दायित्व संभालना चुनौती है। वे इसे संपूर्ण परिश्रम से निभायेंगे। उन्होंने मंत्रि-परिषद की ओर से कृतज्ञता प्रस्ताव पढ़ा। इस प्रस्ताव में श्री डिसा के सेवा काल की प्रशंसा करते हुए उनके भावी जीवन के लिये शुभकामनाएँ व्यक्त की गयी हैं। इस अवसर पर मंत्रीमंडल के सदस्य तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश