No: --- Dated: Dec, 04 2019

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को रेल के क्षेत्र में रणनीतिक परियोजनाओं पर सहयोग से संबंधित भारत और जर्मनी के बीच संयुक्‍त आशय घोषणा (जेडीआई) की जानकारी दी गई। संयुक्‍त आशय घोषणा (जेडीआई) पर पिछले महीने हस्‍ताक्षर हुए थे।

 लाभ:

जर्मनी फेडरल गणराज्‍य के आर्थिक मामलों तथा ऊर्जा मंत्रालय के साथ संयुक्‍त आशय घोषणा (जेडीआई) भारतीय रेल को रेलवे के क्षेत्र में नवीनतम विकास और ज्ञान को साझा करने का मंच उपलब्‍ध कराएगा। संयुक्‍त आशय घोषणा (जेडीआई) सूचनाओं के आदान-प्रदान, विशेषज्ञों की बैठक, सेमिनार तकनीकी दौरे तथा संयुक्‍त सहमति के सहयोगी परियोजनाओं के क्रियान्‍वयन की सुविधा प्रदान करेगा।

पृष्‍ठभूमि:

रेल मंत्रालय ने विभिन्‍न विदेशी सरकारों व नेशनल रेलवे साथ रेल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों/सहयोग ज्ञापनों/ प्रशासनिक व्‍यवस्‍थाओं/संयुक्‍त आशय घोषणा-पत्रों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। सहयोग के इन क्षेत्रों में शामिल हैं- हाई स्‍पीड रेल, वर्तमान रेल मार्गों पर गति तेज करना, विश्‍वस्‍तरीय स्‍टेशनों का विकास, भारी वजन परिचालन, रेल अवसंरचना का आधुनिकीकरण आदि।

समझौता ज्ञापन/सहयोग ज्ञापन/प्रशासनिक व्‍यवस्‍था/संयुक्‍त आशय घोषणा-पत्र विशिष्‍ट प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में एवं जानकारी साझा करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों, रिपोर्टों व तकनीकी दस्‍तावेजों, प्रशिक्षण और सेमिनार/कार्याशाला के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।   

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi was apprised of the Joint Declaration of Intent (JDI) between India and Germany regarding cooperation on strategic projects in the field of Railways.  The Joint Declaration of Intent was signed last month.

Benefits:

Joint Declaration of Intent (JDI) with the Federal Ministry for Economic Affairs and Energy of the Federal Republic of Germany will provide a platform to Indian Railways to interact and share the latest developments and knowledge in the field of Railways. The Joint Declaration of Intent (JDI) will facilitate the exchange of information expert meetings, seminars, technical visits and implementation of jointly agreed cooperation projects.

Background:

Ministry of Railways have signed Memorandums of Understanding/ Memorandums of Cooperation/ Administrative Arrangements/ Joint Declarations of Intent for technical cooperation in the rail sector with various foreign Governments and National Railways in respect of identified areas of cooperation, which inter alia, include high speed rail, speed raising of existing routes, development of world-class stations, heavy haul operations and modernization of rail infrastructure etc.

The MoUs/ MoCs/ AAs/ JDIs facilitate the exchange of technical experts, reports and technical documents, training and seminars/ workshops focusing on specific technology areas and other interactions for knowledge sharing.

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India​​

Recent Cabinet Decisions