मंत्रिमंडल ने भारत तथा श्रीलंका के बीच अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरूआत के लिए एलायंस एयर के विभाजन को मंजूरी दी
No: --- Dated: Feb, 05 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी मेसर्स एलायंस एयर के विभाजन को पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी दे दी है। मेसर्स एलायंस एयर द्वारा न्यूनतम 20 विमानों अथवा कुल क्षमता के 20 प्रतिशत विमानों की तैनाती होने तक, घरेलू संचालन के लिए जो अधिक हो, अंतरिम अवधि के लिए एक विशेष विभाजन को मंजूरी दी गई है।
भारत और श्रीलंका एक-दूसरे के साथ निकटता से जुड़े हैं तथा दोनों देशों के बीच संपर्कता बढ़ाने के साथ-साथ जन-जन के बीच संपर्क का विस्तार करना हमारे हित में है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत की राजनीतिक एवं रणनीतिक हितों के लिए देश के दक्षिणी हिस्से से पालाली तथा बट्टीकलोवा महानगरों (उत्तरी तथा पूर्वी श्रीलंका) तक उड़ानों की शुरूआत करने का प्रस्ताव महत्वपूर्ण है। इस स्वीकृति से पूर्व, पालाली तथा बट्टीकलोवा हवाई अड्डों से कोई वाणिज्यिक संचालन निर्धारित नहीं था।
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has granted ex-post facto dispensation to M/s. Alliance Air, a 100% subsidiary of Air India, to fly on international sectors between India and Sri Lanka. A special dispensation is allowed for the interim period till M/s. Alliance Air deploys minimum of 20 Aircraft or 20% of total capacity, whichever is higher for domestic operations.
India has close bilateral ties with Sri Lanka and our interest is to increase connectivity and to expand people to people contacts between the two countries. Prior to this approval, there was no commercial operation scheduled from Palaly and Batticaloa airports.
Courtesy – Press Information Bureau, Government of India