No: ----- Dated: Dec, 10 2014

Amendments to the Electricity Act, 2003 
 

The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, today approved the various amendments to the Electricity Act, 2003 as per the proposed Electricity (Amendment) Bill, 2014. 

The amendments will usher in much needed further reforms in the power sector. The amendments will also promote competition, efficiency in operations and improvement in quality of supply of electricity in the country resulting in capacity addition and ultimate benefit to the consumers. 

 

विद्युत अधिनियम, 2003 में संशोधन 
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रस्‍तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक 2014 के अनुसार विद्युत अधिनियम 2003 में कई संशोधनों को मंजूरी दी। इन संशोधनों से विद्युत क्षेत्र में आवश्‍यक सुधार होंगे, जिससे देश में विद्युत क्षेत्र में प्रतियोगिता, परिचालन क्षमता बढ़ेगी और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्‍ता में सुधार होगा। जिसके परिणामस्‍वरूप अतिरिक्‍त क्षमता बढ़ेगी और उपभोक्‍ताओं को लाभ मिलेगा।

Recent Cabinet Decisions